ग्लेनमार्क का नेजल स्प्रे प्रभावी नहीं, सरकार की विशेषज्ञ समिति ने उठाए थे सवाल, बेचने की अनुमति नहीं
कोरोना संक्रमण से बचाव में नाइट्रिक ऑक्साइड युक्त नेजल स्प्रे का कोई साक्ष्य नहीं मिला है। सरकार की विशेषज्ञ समिति ने पर्याप्त साक्ष्य न होने की वजह से नेजल स्प्रे को भारतीय बाजार में बेचने की अनुमति नहीं दी है।
कोरोना संक्रमण से बचाव में नाइट्रिक ऑक्साइड युक्त नेजल स्प्रे का कोई साक्ष्य नहीं मिला है। सरकार की विशेषज्ञ समिति ने पर्याप्त साक्ष्य न होने की वजह से नेजल स्प्रे को भारतीय बाजार में बेचने की अनुमति नहीं दी है।
जानकारी के अनुसार, फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स बीते लंबे समय से नाइट्रिक ऑक्साइड युक्त नैजल स्प्रे को लॉन्च करना चाहती है जिसे कोरोना संक्रमण से बचाव में असरदार बताया जा रहा है। पिछले वर्ष नवंबर माह की बैठक में विशेषज्ञ समिति ने उत्पाद पर सवाल खड़े करते हुए कंपनी से कुछ साक्ष्य भी मांगे थे लेकिन समिति ने यह निर्णय लिया है कि इस नेजल स्प्रे को कोविड 19 से बचाव के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
समिति के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ग्लेनमार्क की ओर से यह दावा किया गया था कि नाइट्रिक ऑक्साइड युक्त नेजल स्प्रे वायरस को शरीर पर हावी होने से रोकने में मददगार है। हालांकि जब उत्पाद से जुड़े वैज्ञानिक तथ्य और अन्य साक्ष्य की समीक्षा की गई तो वे संतुष्ट करने के लायक नहीं थे।
पिछले महीने हुई थी बैठक
दरअसल, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के अधीन विशेषज्ञ कार्य समिति (एसईसी) की हर माह कोरोना संक्रमण को लेकर बैठक हो रही है। बीते 20 जनवरी को हुई बैठक में समिति के सदस्यों ने कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जिसमें से दो प्रस्ताव नाइट्रिक ऑक्साइड युक्त नेजल स्प्रे से जुड़े थे।
अभी भी संक्रमित मिल रहे लोग
बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामले अभी भी आ रहे हैं। हालांकि पहले की तुलना में यह संख्या बेहद कम है। अभी 1797 मरीज देश में उपचाराधीन हैं।