एरिया 5 के सभागार में आज किसान नेता सुरेश महतो के नेतृत्व में सारे जमीन रयतदार ग्रामीणों के साथ जीएम एरिया 5 एके रॉय के साथ में एक बैठक की गई जिसमें महाप्रबंधक के द्वारा बताया गया कि जमीन अधिग्रहण का सुकृति बोर्ड से मिल गई है जीएम महाप्रबंधक द्वारा कहा गया कि बोर्ड से स्वीकृति पास होने के बाद महाप्रबंधक ने कहा कि जमीन अधग्रहण का रास्ता प्रशस्त हुआ है जिससे अब जमीन अधिग्रहण करने में कोई दिक्कत नहीं होगी लोगों में खुशी की लहर इस मौके पर सुरेश महतो के द्वारा महाप्रबंधक को गुलदस्ता भेंट कर मिठाई खिलाई गई इस मौके पर महाप्रबंधक और सुरेश महतो के अलावे मनोज महतो अनिल महतो चिंतामणि पासवान जागो चौहान विष्णु महतो रवि महतो विकास सिंह सुधीर महतो विनोद महतो सहित अन्य भी उपस्थित थे