google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingअपराध

जेल में पति से मुलाकात के बहाने बंद कमरे में पकड़ी गई बीवी, जेलर समेत 7 पर एफआईआर, बीवी भी गिरफ्तार

*जेल में पति से मुलाकात के बहाने बंद कमरे में पकड़ी गई बीवी, जेलर समेत 7 पर एफआईआर, बीवी भी गिरफ्तार*

 

*लखनऊ:* उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बेटे की पत्नी निकहत बानो को पुलिस ने चित्रकूट जेल से हिरासत में ले लिया है।

निकहत यूपी चित्रकूट जेल में बंद अपने पति अब्बास अंसारी से मुलाकात करने आई थी। इसी दौरान जेल में अचानक पड़े जिला कलेक्टर और सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के छापेमारी में निकहत जेल के एक कमरे में कथित तौर पर आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गयी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

निकहत बानो की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कुछ चौंकाने वाली जानकारियां भी हाथ लगी हैं। पता चला कि मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में चित्रकूट जेल में बंद अब्बास अंसारी से मिलने निकहत अक्सर तौर आती थी। इसमें जेल प्रशासन की मिली भगत भी सामने आई है। निकहत जेल में आने के बाद जेलर के बगल वाले कमरे में पति अब्बास अंसारी के साथ एकांत में 3-4 घंटे बिताती थी। दोनों यहाँ कथित तौर पर संबंध भी बनाते थे।

अंक डीएम और एसपी के छापे में पकड़ी गई निकहत के पास से मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। जेल में निकहत के साथ समय बिताने के दौरान अब्बास इसी फोन का इस्तेमाल करके गवाहों को धमकाता था। इस बात का जिक्र दर्ज किए गए एफआईआर में भी है।

पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रयागराज रेंज के जेल डीआईजी भी मौके पर पहुंचे और जेल अधीक्षक अशोक सागर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई। जेल अधीक्षक अशोक सागर को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच के लिए सरकार को पत्र लिखा गया है। जेलर संतोष कुमार, डिप्टी जेलर पीयूष पांडेय और वॉर्डन रैंक के 5 कर्मचारियों को भी सस्पेंड किया गया है और विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button
Close