
पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने आज रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री व झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन से मुलाकात की. तेजस्वी यादव ने बाद में इस मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर साझा कीं. उन्होंने लिखा , ”बिहार-झारखंड ने ठाना है, मिलकर बीजेपी को भगाना है.” इससे पहले पिछले सप्ताह हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि बीजेपी झूठे आरोप लगाकर उन्हें मुख्यमंत्री के पद से हटाने की साजिश रच रही है.