google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंडरांची

सड़क पर बने ठोकर पर बाइक से अनियंत्रित होकर गिरा,पीछे से आ रहे टेंकर ने युवक को कुचला,दर्दनाक मौत…

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के नामकुम पोस्टऑफिस के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।मृतक की पहचान आशीष सिंह उर्फ गोलू (26वर्ष) शास्त्री मैदान सामलोंग नामकुम के रूप में हुई है।आशीष श्री राम सेना चुटिया के उपाध्यक्ष भी थे। घटना रात में करीब 10 बजे हुई है।मिली जानकारी के अनुसार, आशीष रात में अपने दोस्त को छोड़ने नामकुम गया था।घर वापस आने की क्रम में ओवरब्रिज से पहले(आरसीए के पास) सड़क पर बने ठोकर में अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गया।पीछे से आ रहे टेंकर की चपेट में आ गया।जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर नामकुम थाना पुलिस पहुंची और घायल आशीष को लेकर रिम्स ले गया।जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।देर रात सूचना पर परिजनों के साथ उनके कई दोस्त रिम्स पहुँचे।आज शनिवार को शव का पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया है।परिजन और कई दोस्त रिस्म के पोस्टमार्टम हाउस पहुँचे है।बताया जाता है कि आशीष एकलौता बेटा था।उनकी दो बहनें हैं।माँ बिहार में शिक्षक हैं पिता राँची में काम करते हैं।आशीष की मौत से परिवार में लोगों का रो रोकर बुरा हाल।बताया जाता कि एक बहन शादी कुछ महीने बाद होने वाली है।

इधर पुलिस ने टेंकर रात में जब्त कर थाना ले गया था।वहीं दुर्घटना के बाद टेंकर चालक फरार हो गया है।मामले की आगे की कारवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button
Close