*नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के प्रतिमा का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- दीप नारायण सिंह…*
धनबाद
तोपचांच
यूथ फोर्स 14वां स्थापना दिवस के अवसर पर तोपचांची सुभाष चौक में एनएचएआई के विरुद्ध नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के प्रतिमा को पुनः स्थापित करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसका अध्यक्षता जदयू/यूथ फोर्स तोपचांची प्रखंड अध्यक्ष सह पानापुर मुखिया प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार पाण्डेय ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। धरना कार्यक्रम का शुभारंभ नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कहा कि एनएचएआई द्वारा एन.एच-2 सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान तोपचांची सुभाष चौक में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के प्रतिमा को सड़क निर्माण के बाद पुनः स्थापित करने की बात कह कर हटा दिया गया । पर सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी एनएचएआई द्वारा तोपचांची सुभाष चौक पर नेताजी का प्रतिमा नहीं लगाया गया। इस संबंध में कई बार एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता की गई। लेकिन एनएचएआई ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी का प्रतिमा स्थापित करने के लिए कोई सार्थक पहल अब तक नहीं किया ।एनएचएआई के ऐसे रवैए से लोगों के भावनाओं को ठेस पहुंचा है। और लोगों के भावनाओं को देखते हुए आज यूथ फोर्स के कार्यकर्ताओं ने यूथ फोर्स का 14वां स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय धरना देने का काम कर रही है। जो अति सराहनीय है। धरना के माध्यम से एनएचएआई को मैं चेतावनी देते हुए कहना चाहता हूं कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का अपमान करना बंद करें। और जल्द से जल्द हमारी सारी मांगों को पूरा करें।अन्यथा यूथ फोर्स एनएचएआई के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य दोगी। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने तोपचांची थाना प्रभारी को एनएचएआई के नाम 3 सूत्री मांग पत्र सौंपा।1) जिसमें सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा को जल्द से जल्द तोपचांची सुभाष चौक में स्थापित करने, 2)एन एच -2 सड़क पर मानटांड मोंड में फुटओवर ब्रिज निर्माण करने एवं 3)तोपचांची पावापुर (कोलकाता रोड) में संजय प्रसाद के घर से विनय सिंह के घर तक लोहा का गार्ड वालों लगाने की मांग की गई । धरना के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने तोपचांची थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर जितेंद्र पांडेय , जितेंद्र सिह , जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह , धनलाल दुबे , जदयू महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बिंदु देवी, सुजीत कुमार ठाकुर, फूलचंद दास, गोपाल गोप , कमलेश मंडल, सुखदेव दास, नुनू मनी सिंह, प्रकाश चंद्र मंडल, अरुण कुमार सिंह, गौतम धिवर, राहुल महतो, बैजनाथ ठाकुर, विनय सिंह, अकरम अंसारी, इम्तियाज खान, मुजाहिद अंसारी, विजय केवट, अशोक दास, प्रिंस कुमार, भागीरथ सिंह, चंदन कुमार,गौतम पांडेयआदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए। बैठक का संचालन सूरज कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन गोपाल चन्द्र गोप ने किया।