google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingकोविड 19झारखंडधनबाद

धनबाद तोपचांची प्रखंड में वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल लेनदेन अभियान का उद्घाटन

 

तोपचांची प्रखण्ड में प्रखण्ड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल लेनदेन अभियान का उद्घाटन मुखिया मो जाबिर अंसारी के द्वारा किया गया।

इसमें डिजिटल ग्रामीण पंचायत टैग लाइन के साथ गांव के अंतिम लोगों के बीच जाकर डिजिटल लेनदेन के लिए जागरूक किया जाना है।

उक्त कार्यक्रम में प्रखंड से बैंक सखियों के साथ वित्तीय साक्षरता कैडर, बीसी सखियों तथा डिजी-पे सखी ने भाग लिया। जिसमें उपस्थित समूह के सदस्यों एवं ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता और डिजिटल लेनदेन के बारे में बताया गया।

इस कार्यक्रम में सांप सीढ़ी खेल के माध्यम से जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बचत खाता, अटल पेंशन सहित अन्य योजनाओं में 35 का पंजीयन किया गया।

इसी क्रम में ग्रामीण परिवेश में डिजीटलीकरण को मजबूती देने के लिए जीतपुर पंचायत में डिजीटल पंचायत का उदघाटन भी किया गया।

कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गोमो शाखा, शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया गोमो शाखा, जीतपुर के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री कुणाल कुमार दास , प्रखंड परियोजना पदाधिकारी श्री राज कुमार कपरदार, प्रखंड एडमिन श्री विकाश रवानी, सामुदायिक समन्वयक श्री पप्पू कुमार पांडेय, श्रीमती पमिता महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
Close