
धनबाद
सांसद धनबाद पशुपति नाथ सिंह ने लोकसभा के बजट शत्र में सेल प्रबंधन के द्वारा वेतन समझौते होने के कई माह बाद भी अभी तक सेल के मेहनतकश मजदूरों के 39 माह के बकाया एरियर का भुगतान नहीं किए जाने का मामला सदन में उठाया,सांसद ने कहा की जिन मजदूरों के बल पर सेल प्रबंधन विगत वर्ष लगभग 12000 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया और इस वित्तीय वर्ष के तीन तिमाहियों में औसतन अभी तक 900 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया है,इसके बाद भी एरियर का भुगतान नहीं किया गया है ,जिसे जल्द भुगतान करने की सांसद ने मांग की ,इसके पहले स्टील स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में भी सांसद ने इस मामले को पुरजोर तरीके से रखा है। सांसद ने करोना काल में सेल के विभिन्न इकाइयों में करोना महामारी के कारण इस दौरान सेल में लगभग 258 कर्मचारी और अधिकारी असामयिक मृत्यु को प्राप्त हुए ,अन्य विभागों में जिस प्रकार से नियम में बदलाव कर करोना काल में मारे गए कर्मचारियों के आश्रितों को नियोजन दिया गया,उसी प्रकार इस्पात मंत्रालय में भी नियम में परिवर्तन कर मृत कर्मचारियों के आश्रितों को नियोजन देने की सांसद ने मांग की ।