google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingकोविड 19झारखंडदेवघर

सभी ग्राम प्रधान ने अंचल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया

ग्राम प्रधान की मांग ऑफलाइन राजस्व वसूली को जमा ले एवं नाजीर रसीद उपलब्ध कराएं

 

मोहनपुर

सभी ग्राम प्रधान की मौजूदगी में अंचल कार्यालय के समक्ष एक धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में ग्राम प्रधानों की मांग है कि हम लोगों के द्वारा राजस्व वसूली रैयतों से ऑफलाइन किए गए हैं एवं सभी ग्राम प्रधानों के पास 6000-7000 की वसूली जमा है जिसे अंचल में ऑफलाइन लिया नहीं जा रहा है एवं सभी ग्राम प्रधानों एवं मूल रैयतों को ऑनलाइन जमा करने के लिए कहा गया है। जो सभी ग्राम प्रधानों के द्वारा राजस्व वसूली किए गए हैं। उसे ऑनलाइन कैसे हो पाएगा जो देवघर जिले के एवं झारखंड के कई जगहों पर ऑफलाइन भी जमा लिए जा रहे हैं लेकिन मोहनपुर अंचल में रोक लगा दी गई कि ऑनलाइन ही जमा किया जाएगा। धरना प्रदर्शन के बाद लिखित आवेदन अंचलाधिकारी को दिया गया । अंचलाधिकारी ने सभी को कहा गया कि 18 फरवरी के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। जिसके बाद सभी ग्राम प्रधान ने कहां की 18 फरवरी के बाद अगर हम लोग की सुनवाई नहीं की गई तो हम लोग सभी ग्राम प्रधान उपायुक्त महोदय से मिलकर बात करेंगे।
धरना प्रदर्शन में मौजूद ग्राम प्रधान एवं मूल रैयत रंजीत यादव ग्राम प्रधान बंका, मोहनलाल मांझी ग्राम प्रधान घागरा,मुरारी प्रसाद राउत ग्राम प्रधान डुमरथर,लाल किस्कू ग्राम प्रधान बरमसिया,सतीश कुमार सिंह मलहरा,बनवारी सिंह तीरनगर,किष्टू महतो घुठिया दोंदिया,जाकिर अंसारी पिलुवाही,मदन यादव आराजी आमगछी,लखेश्वर मुर्मू रक्तरोहना,कैलाश राउत बाबूपुर,लक्ष्मण प्रसाद यादव बरमसिया,जनार्दन प्रसाद यादव पिपरा आदि मौजूद रहे।
क्या कहते हैं अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह
ग्राम प्रधान के द्वारा अंचल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया था उन लोगों का कहना है राजस्व वसूली को ऑफलाइन के तहत जमा लेने की मांग किए जा रहे थे जिसमें सरकार के द्वारा ऑनलाइन जमा करने का निर्देश दिया गया है जो सभी सीएससी सेंटर में जमा होते हैं कुछ लोगों की ऑनलाइन प्रक्रिया हो गई है कुछ लोगों की कमी है जिसे सुधार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Close