झारखंड
गुमला: खेल-खेल में बच्चे के हाथ में बम फट गया. इस घटना में वह बुरी तरह झुलस गया. उसका चेहरा झुलस गया, साथ ही उसकी उंगली के चिथड़े उड़ गए. घटना नक्सल प्रभावित लुपूंगपाट की है
बच्चे का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. बच्चे का नाम आदित्य असुर और उसके पिता का नाम विनय असुर बताया जा रहा है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
पीड़ित बच्चा आदित्य असुर के अनुसार, शुक्रवार को स्कूल जाने के दौरान रास्ते में उसे एक बम मिला था. जिसे उसने एक झाड़ी में छिपा दिया. शनिवार को वह स्कूल नहीं गया था और रविवार को स्कूल बंद था. सोमवार को जब वह स्कूल गया तो लौटते वक्त झाड़ी में झुपाए बम को वह साथ लेकर आया. घायल छात्र के अनुसार, बम हरा रंग का था. शाम को जब बम फोड़ने के लिए उसमें आग लगाई तो उसके बाद वह उसे फेंक नहीं पाया और हाथ में ही बम फट गया. बारूद के छींटे से उसका पूरा चेहरा और पैर बुरी तरह जल गए और हाथ की अंगुली के चिथडे़ उड़ गए. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है