
धनबाद
कतरास – बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय में अवैध खनन रोकने को लेकर अंचल स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई.बैठक में अवैध उत्खनन को रोकने के लिये कई निर्णय लिये गये.बैठक में गोविंदपुर क्षेत्र के सभी अवैध माइंस की भरायी कराने,बाहर से आ रहे लोगो का पुलिस वेरिफिकेशन करने, कोयला चोरी में दर्ज प्राथमिकी पर तुरंत एक्शन लेकर उसे अंजाम तक पहुंचाने,खनन रोकने के लिये 15 दिनों तक सघन अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.साथ ही बीसीसीएल के जमीन पर आवास, मकान व मार्केट को धवस्त किया जायेगा.अवैध आवास-दुकानों पर कंपनी तुरंत एक्शन लेकर बिजली-पानी कनेक्शन को काट कर अतिक्रमण को मुक्त कराये. गोविंदपुर क्षेत्र के जीएम जीसी साहा ने कहा कि अवैध माइनिंग के खिलाफ प्रबंधन-प्रशासन तत्पर है.क्षेत्र के जरूरत वाले स्थानो पर चेकनाका बनाया जायेगा.बैठक में बाघमारा अंचलाधिकारी नवल किशोर सिंह,एजीएम यूके सिंह, परियोजना पदाधिकारी बी विजय कुमार,एसके शरण,पंकज कुमार,केके झा,प्रशासनिक पदाधिकारी अनिल कुमार,सद्दाब आलम,मधुबन थानेदार चंदन भैया,धर्माबांध ओपी प्रभारी पुनित मिंज,सोनारडीह व कतरास पुलिस के अलावे बीसीसीएल के अधिकारी मौजूद थे.