google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंडरांची

ईसीएल का महगामा को सौगात, खुलेगा 300 बेड का अस्पताल

 

झारखंड
ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड गोड्डा जिले के महगामा में 300 बेड का आधुनिक अस्पताल खोलेगी. शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं केंद्रीय कोयला तथा खान मंत्री प्रह्लाद जोशी की उपस्थिति में आज झारखंड मंत्रालय में कोल इंडिया भारत सरकार की अनुषंगी कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) तथा ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के साथ दो एमओयू पर समझौता हुआ. इसके अलावा रांची विवि परिसर मोरहाबादी में सीसीएल के सीएसआर मद से उपलब्ध करायी जाने वाली राशि से 5000 अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की क्षमता वाले पुस्तकालय का भी निर्माण होगा.

दो एकड़ भूमि में बनने वाले इस पुस्तकालय के लिये 62,43,39,300 रुपये खर्च होगा. जो लगभग 1173 वर्ग मीटर क्षेत्र के जी प्लस 5 भवन होगा. इसे दो वर्ष में पूरा किया जायेगा. यह पुस्तकालय सुविधाओं से लैस होगा.

Related Articles

Back to top button
Close