
धनबाद : ईसीएल मुगमा एरिया की कापासारा आउटसोर्सिंग कोलियरी के मजदूरों के बकाया वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने 17 फरवरी को कोलियरी प्रबंधन के साथ वार्ता की.
कहा कि प्रबंधन केवल मजदूरों से काम लेना जानता है. उनकी सुरक्षा, समय पर वेतन भुगतान सहित अन्य समस्याओं पर कभी ध्यान नहीं दिया जाता. मजदूरों का पिछले कई माह का वेतन बकाया है, लेकिन प्रबंधन भुगतान करने में टालमटोल कर रहा है. वार्ता में प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि वेतन मद में बकाया राशि का भुगतान मई, जून व जुलाई के वेतन के साथ जोड़कर कर दिया जाएगा.
पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने बताया कि मजदूरों के बकाया वेतन, सुरक्षा, शिफ्टिंग आदि मुद्दों पर वार्ता सकारात्मक रही. उन्होंने प्रबंधन से बिहार-बंगाल धौड़ा के लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्टि करने की भी मांग की है. वार्ता में रौशन मिश्रा, रामजी यादव, कार्तिक दत्ता, बादल बाउरी, अगम राम आदि शामिल थे.