
धनबाद : राष्ट्रीय नाई महासभा ने 17 फरवरी शुक्रवार को टाउन हॉल से रणधीर वर्मा चौक होते हुए समाहरणालय तक रैली निकाली. बाद में प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की.
राष्ट्रीय नाई महासभा के जिला अध्यक्ष अशोक ठाकुर ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर बिहार ही नहीं, बल्कि देश-दुनिया के लोकप्रिय नेता रहे हैं.
वह महान स्वतंत्रता सेनानी, आदर्श शिक्षक, लोकप्रिय राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री पद को सुशोभित किया. भारत छोड़ो आंदोलन के समय 26 माह तक उन्हें जेल में रहना पड़ा. आम लोगों के बीच इतने लोकप्रिय थे कि उन्हें जननायक की उपाधि दी गई. मुख्यमंत्री रहते हुए उनका काम भी सराहनीय रहा. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर दूरदर्शी व ओजस्वी वक्ता भी थे. उनका चिर परिचित नारा था ‘अधिकार चाहो तो लड़ना सीखो, पग पग पर लड़ना सीखो, जीना है तो मरना सीखो’
उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने वालों में शंभू ठाकुर, हीरा ठाकुर इंद्र देव शर्मा, चुन्नू ठाकुर,अशोक कुमार प्रमाणिक, संतोष ठाकुर, बिंदा ठाकुर, विजय ठाकुर, सुमित प्रमाणिक, आनंद कुमार ठाकुर, सुजीत कुमार ठाकुर, कुणाल कुमार शर्मा, विक्रम कुमार, चंदन शर्मा, रवि प्रसाद,दीपक कुमार ठाकुर आदि शामिल थे.