google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingअपराध

खुद उजाड़ा अपना सुहाग, पत्नी देखती रही पति की लाश, फिर…फैली सनसनी

लोगों को पता चला तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई.

 

झांसी: यूपी के झांसी जिले से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी और रातभर उसकी लाश के साथ लेटी रही. सुबह होने पर जब लोगों को पता चला तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई. हालांकि, महिला का कहना है उसका पति अपनी बेटी से रेप करना चाहता था. विरोध करने पर उसने मारपीट की. इसी दौरान बचाव में हमला किया, इसमें उसकी मौत हो गई. घटना मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. यहां रहने वाला मनोहर (बदला हुआ नाम) मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी पत्नी का कहना है कि वो शराब पीने का आदी था. नशे में अक्सर वो उसके और बच्चों के साथ मारपीट करता था. जिससे सभी परेशान रहते थे. Also Read – दो युवकों को जिंदा जलाए जाने के मामले में 6 को हिरासत में लिया महिला का आरोप है कि बीती रात वो शराब के नशे में घर आया और गाली गलौज करने लगा. इतना ही नहीं बेटी के कपड़े फाड़ने लगा. विरोध करने पर उसने बेटी और उस पर लाठी से हमला कर दिया. बचाव करते हुए उससे लाठी छीनी और उस पर हमला कर दिया. इससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद महिला पूरी रात उसके साथ ही लेटी रही. सुबह इसकी घटना की जानकारी मृतक की मां और इलाके के लोगों को हुई तो पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक की मां ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसका बेटे की हत्या बहु और नातिन ने की है. इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है

 

आरोपी महिला का कहना है, “मैंने ही पति को मारा है. आए दिन वो शराब के लिए पैसे मांगता था. न देने पर मारपीट करता था और कहता बेटी के साथ रेप करूंगा. बीती रात उसने रेप करने की कोशिश की. विरोध करने पर हमला कर दिया. इस पर मैंने अपने बचाव में हमला किया जिसमें उसकी मौत हो गई.” एसपी ग्रामीण झांसी नैपाल सिंह ने कहा कि शराब पीने की वजह से पति पत्नी में अक्सर विवाद होता था. बीती रात भी इसी वजह से विवाद हुआ, जिसमें मां-बेटी ने अपने बचाव में डंडे से पीट कर हत्या कर दी.

Related Articles

Back to top button
Close