धनबाद पथ निर्माण विभाग के द्वारा जामाडोबा डुमरी 2 नम्बर से तेलगडिया तक सड़क लगभग चार किलोमिटर तक सड़क चौड़ीकरण और मजबुती करण के लिए आज झरिया विधायक पुर्णिमा निरज सिंह ने अपने समर्थको के साथ निर्माण कार्य का शिल्यानास किया ।साढ़े चार करोड़ की लागत से सडक का चौड़ीकरण और मजबुती करण का काम होगा । जामाडोवा से तेलगडिया जाने की सड़क संक्रमित होने की वजह से आम जनता को काफी दिकत्तो का सामना करना पड़ता था ।वहीं मिडिया को जानकारी देते हुए झरिया विधायक पुर्निमा निरज सिंह ने बतलाया की जनता को हो रही दिक्कतों को लेकर मैंने सरकार से मांग की थी जिसके वजह से आज शिल्यानास हो पाया है छ माह में सड़क बनकर तैयार हो जाएगा साथ ही झरिया के में बनने वाले स्वास्थ केन्द्र को लेकर भी मामला साफ हो गया है उपायुक्त द्वारा जमीन की मंजुश्री दे दी ग्ई है और बहुत जल्द उसका भी काम शुरु हो जाएगा ।