google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingखेलझारखंडधनबाद

झारखंड स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में आर्य व्यायामशाला के खिलाड़ियों ने 4 गोल्ड, 1 सिल्वर, 2 ब्रॉन्च मेडल जीतकर कतरास का बढ़ाया मान

 

धनबाद
कतरास. रांची पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल में पावरलिफ्टिंग इंडिया के द्वारा 18 व 19 फरवरी को आयोजित झारखंड स्टेट क्लासिक (Unequpped)सब जूनियर,जूनियर, सीनियर एंड मास्टर पावर लिफ्टिंग एंड बेंच पर प्रतियोगिता में कतरास आर्य व्यायामशाला एवं योग मंदिर के खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन रहा. सब जूनियर के 53 किलोग्राम वर्ग में अंकुश विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रॉन्च मैडल जीता, 59 किलोग्राम वर्ग के पावर लिफ्टिंग में आयुष गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल जीता,अमन गिरी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रॉन्च मैडल जीता वही मास्टर वर्ग के 66किलोग्राम वर्ग में अभय कुमार बर्मन ने बैच प्रेस व पावरलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता,74 किलोग्राम वर्ग में दीपक कुमार गुप्ता ने बेंच प्रेस में गोल्ड व पावरलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीत प्राप्त किया. बताते चलें कि इस प्रतियोगिता में झारखंड राज्य के कई जिलों से करीब 200 सौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. सभी खिलाड़ियों को झारखंड पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव इंद्रजीत सिंह व देवी प्रसाद चटर्जी ने मेडल देकर सम्मानित किया.उनकी इस उपलब्धि पर व्यामशाला के अध्यक्ष विजय कुमार झा, गुरुजी दुर्गा राम, धनबाद बार के वरीय अधिवक्ता दीपनारायण भट्टाचार्य के अलावे व्यामशाला के सदस्य व खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी.

Related Articles

Back to top button
Close