google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingअपराधझारखंडधनबाद

तीन राज्यों में ठगी का आरोपित झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार

 

राजनांदगांव : बहुचर्चित अम्मन ट्रेडर्स ठगी के मामले को कोतवाली पुलिस ने सुलझा लिया है। सस्ते दाम में सामान देने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपित तमिलनाडु तंजाऊर के थाना त्रिचिहंबलम ग्राम उप्पूविडदी निवासी पद्मनाथन कल्लपन (54) को पुलिस ने झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया है।
आरोपित पद्मनाथन के खिलाफ राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी अपराध दर्ज है। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने पत्रकारवार्ता में मामले का राजफाश किया। एएसपी पटले ने बताया कि आरोपित पद्मनाथन शहर के तुलसीपुर में अम्मन ट्रेडर्स के नाम दुकान खोलकर शहर के करीब 60 से 65 लोगों से चार लाख रुपये की ठगी कर फरार हो गया था।
दुकान छोड़कर भागा था आरोपित
आरोपित पद्मनाथन ने शहर के तुलसीपुर संगम चौक में अम्मन ट्रेडर्स के नाम से दुकान खोला था। अक्टूबर-नवंबर से आरोपित यहां दुकान लगाकर लोगों को सस्ते दाम पर सामान देने का झांसा देकर रुपये निवेश कराया।
लगभग 60 से 65 लोगों ने सस्ते के चक्कर में करीब चार लाख रुपये निवेश किया। लेकिन जब सामान लेने के लिए निवेशक दुकान पहुंचे तो आरोपित वहां से फरार हो गया था। मामला बीते वर्ष 11 दिसंबर 2022 की है। इसके बाद से पुलिस ठगी के आरोपित पद्मनाथन की तलाश में थी।
झारखंड में भी ठगने के फिराक में खोला था दुकान
एएसपी लखन पटले ने बताया कि आरोपित पद्मनाथन कल्लपन राजनांदगांव शहर में ठगी करने बाद झारखंड के धनबाद क्षेत्र के चिरकुंडा में था। वहां भी आरोपित ने अपने कुछ साथियों के साथ आर्डर सप्लाई का दुकान खोलकर लोगों को ठगने के फिराक में था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि इससे पहले उसके खिलाफ मध्यप्रदेश के हरदा थाना और राजस्थान के अलवर थाना में ठगी का मामला दर्ज है।
ऐसे उठा ठगी से पर्दा
राजनांदगांव शहर में किराये के मकान में दुकान खोलकर आरोपित पद्मनाथन लोगों को हर खरीदी में 25 प्रतिशत छूट देने व आधी कीमत पर सामान देने का झांसा दे रहा था। इसकी मौखिक शिकायत के बाद नगर निगम आयुक्त डा. आशुतोष चतुर्वेदी ने पुलिस को सूचना दी। जिसकी भनक लगते ही दूसरे ही दिन आरोपित पद्मनाथन फरार हो गया।
निवेशक जब अपना सामान लेने पहुंचे तो दुकान खुला हुआ था। यहां लोग लूटपाट करने लग गए थे। निवेशक चंद्रिका सोरी की शिकायत पर पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज किया। जिसके बाद आरोपित पद्मनाथन को गिरफ्तार कर शनिवार को पुलिस उसे जेल भेज दी है।

Related Articles

Back to top button
Close