
धनबाद
कतरास
————————–
रामपुर में झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अजमुल अंसारी का भव्य स्वागत किया गया। नागरिक अभिनंदन सह मिलन समारोह में दर्जन युवक सहित महिलाएं झामुमो में आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। प्रखंड अध्यक्ष अजमूल अंसारी ने सभी को पट्टा व माला तथा शॉल भेटकर पार्टी में स्वागत किया। कहा कि जिस आस्था व विश्वास के साथ पार्टी में शामिल हुए उसपर खरा उतरने का काम करेंगे। कहा कि कार्यकर्ताओ का मान सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा। स्थानीय युवाओ ने बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष अजमूल अंसारी, सचिव रंजीत महतो, उपाध्यक्ष सहदेव महतो, कोषाध्यक्ष अमिर खान का ग्रामीणों द्वारा अभिनंदन किया। अध्यक्षता उस्मान अंसारी व संचालन नबाब अली ने की। मौके पर मुख्य रूप से मो मनीरूद्दीन, मो अताउर, मो तनवीर, मो कुर्बान, मो मुस्तफा, मो तहिनुर, मो तबीब, मो तमीर, मनोज कुमार, राजेश कुमार, मो जलालुद्दीन अंसारी, मो शाहीद आदि मौजूद थे।