धनबाद
गोमो । धनबाद रेल मंडल मतारी एवं गोमो रेल खंड के मध्य स्थित रामाकुंडा एवं खरियो मार्ग जोड़ने वाली रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास सब वे बनाने के लिए गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने डीआरएम धनबाद को पत्र लिखा है । रामाकुंडा ग्राम पंचायत के मुखिया पूर्णिमा देवी जनहित मे अंडरपास सब वे बनाने की मांग पिछले कई सालो से डीआरएम धनबाद एवं सांसद गिरिडीह को पत्राचार कर रही थी । मुखिया पूर्णिमा देवी के पत्र के आलोक में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने डीआरएम धनबाद को अनुशंसा कर रेलवे क्रॉसिंग पर अंड़र पास सब वे बनाने के लिए पत्र को अग्रसारित किया गया है । डीआरएम धनबाद आशीष बंसल ने इस पर अबिल्म्ब कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया है ।