बिहार में अपराध की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि को लेकर विपक्षी दल बीजेपी नीतीश सरकार पर हमलावर बनी हुई है। एक तरफ जहां बीजेपी के नेता बढ़ते अपराध को लेकर सरकार को घेरने का कोई भी मौका गंवाना नहीं चाह रहे है तो वहीं खुद नीतीश की पार्टी जेडीयू के नेता भी अपनी ही सरकार पर सवाल उठाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। वाल्मीकि नगर से जेडीयू सांसद सुनील कुमार ने बेतिया में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपनी ही सरकार की पोल खोलकर रख दी। जेडीयू सांसद ने व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर कहा कि बिहार में जिस तरह के हालात हैं, अपनी सुरक्षा के लिए खुद हथियार उठाना पड़ेगा।
दरअसल, वाल्मीकिनगर के जेडीयू सांसद सुनील कुमार शनिवार को नरकटियागंज पहुंचे थे, जहां उन्होंने पश्चिम चंपारण के कारोबारियों के साथ बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए जेडीयू सांसद ने अपनी ही सरकार को जमकर घेरा। बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार में लगातार अपराध चरम पर है ऐसे में अपनी सुरक्षा के लिए खुद हथियार उठाना पड़ेगा। सुनील कुमार ने कहा कि जिस तरह उनके पिता ने 90 के दशक में ग्राम रक्षा दल शहीदी जत्था बनाकर चंपारण के दस्यु सरगनाओं से लोहा लिया था, ठीक उसी तरह जरूरत पड़ी तो वे भी अपराधियों के खिलाफ हथियार उठाएंगे।
जेडीयू सांसद ने कहा कि नरकटियागंज में हाल के दिनों में अपराध की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। बीते दिनों बदमाशों ने सभापति प्रत्याशी राजेश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके बाद रंगदारी को लेकर एक व्यवसायी को गोली मार दी। अब उनके परिवार को धमकी दी जा रही है, जो काफी निंदनीय है। उन्होंने व्यवसायियों को कहा कि वे उनके साथ पूरी मुस्तैदी के साथ खड़े हैं और जरूरत पड़ी तो हथियार उठाकर अपराधियों से लोहा भी लेंगे। उन्होंने कहा है कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए वे एसपी से लेकर डीजीपी तक से मिलेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी इसपर बात करेंगे।