google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंडधनबाद

ओ पी एस बहाल करने को लेकर ईसीआरकेयू के 10 दिनों का हस्ताक्षर अभियान सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ ****

धनबाद, ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के बैनर तले ओ पी एस बहाल करने के लिए 10 फरवरी से 20 फरवरी 2023 तक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जो आज सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ, आपको बता दे कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के आह्वान और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय और महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव के आदेशा अनुसार यह हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, यह अभियान पूरे भारतीय रेलवे में चला,जिसमें सभी रेल कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस हस्ताक्षर अभियान का एक सूत्री मांग है कि एनपीएस को हटाकर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल किया जाए,और इस हस्ताक्षर का प्रति देश के महामहिम राष्ट्रपति को जीमेल द्वारा भेजा गया,
इस हस्ताक्षर अभियान में धनबाद मंडल के 14 शाखाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें धनबाद के एनके खवास,सोमेन दत्ता,नेताजी सुभाष,बसंत दुबे कतरास के इंद्रमोहन सिंह पथरडीह के वीके साव,गझनडीह के बीवी सिंह गोमो के बीके झा,रूपेश कुमार,एके भगत चंद्रपुरा के चंदन कुमार शुक्ला डालटेनगंज के सुनील कुमार सिंह बरकाकाना के एमपी महतो, पीके गांगुली पतरातू के आरएन चौधरी,अजीत कुमार मंडल चोपन के बीकेडी त्रिवेदी और सीपी पांडेय ने अहम भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button
Close