
मृतक की पहचान हीरा नमन कोंगाड़ी के रुप में हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक के द्वारा बाजार करने आए सोमरा होरो के साथ विवाद में चाकू से हमला कर दिया गया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने दौड़ा कर उसे पकड़ा व पीट पीटकर मार डाला। इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई। थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने बताया आपसी विवाद में यह घटना हुई है। मृतक व जिस व्यक्ति के बीच यह विवाद हुआ था वो दोनों डाहू डिगडी गांव के रहने वाले थे।