भारत के उत्तरी हिस्से में फरवरी का महीना गुलाबी ठंड के लिए जाना जाता है. सर्दी का मौसम विदाई ले रहा होता है और ग्रीष्म ऋतु अपने आने की आहट दे रही होती है. फरवरी वसंत यानी पतझड़ का समय होता है. लेकिन इस बार प्रकृति का अजीब खेल देखने को मिल रहा है. ऐसा लग रहा है कि ठंड अचानक चली गई और वसंत की जगह सीधे गर्मी ने दस्तक दे दी है. इस बार फरवरी महीने में उच्चतम तापमान का रिकॉर्ड उत्तर भारत में बन रहा है. हिमाचल प्रदेश के शिमला में रविवार को औसम अधिकतम तापमान सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस अधिक करीब 29 डिग्री सेल्सियस रहा. यह गत 20 वर्षों में फरवरी महीने में शिमला में सर्वाधिक है. यही हाल पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का भी है. इन राज्यों में फरवरी में ही गर्मी का एहसास होने लगा है.
