दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार को एक बार फिर नया विवाद खड़ा होता दिखा. यहां जेएनयू के छात्र संघ कार्यालय में शिवाजी जयंती के मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और वामपंथी सदस्यों के बीच झड़प हो गई. एबीवीपी का आरोप है कि वामपंथी कार्यकर्ताओं ने शिवाजी महाराज की तस्वीर से माला निकालकर उसे नीचे फेंक दिया. वहीं लेफ्ट ने ABVP कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है.