google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingखेलदेश

ऑयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम से 5 रन से हराकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा

 

केपटाउन खेल:-दक्षिण अफ्रीका में जारी वीमेंस टी20 विश्व कप के तहत सेंटजॉर्ज पार्क में सोमवार को खेले गए अहम मुकाबले में भारत ने ऑयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम से 5 रन से हाकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. यह लगातार तीसरा मौका है, जब भारत ने मेगा इवेंट के अंतिम चार में जगह बनायी है. भारत से जीत के लिए मिले 156 रनों का पीछा करते हुए ऑयरलैंड की शुरुआत बहुत ही खराब रही और पहले ही ओवर में उसने दो विकेट गंवा दिए. पारी की पहली ही गेंद पर एमी हंटर दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गयीं, तो इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर रेणुका ने पेंडरागास्ट को बोल्ड किया, तो ऑयरिश टीम एकदम से बैकफुट पर आ गयी, लेकिन यहां गैबी लुईस (नाबाद 32 रन) और कप्तान लाउरा डेनली (नाबाद 17) रन ने जरुरत के हिसाब से बहुत ही उम्दा बल्लेबाजी की. मैदान पर घिर आयी घटा और बारिश की हल्की बौछार से दोनों ने डीआरएस नियम से मिले लक्ष्य को सामने रखते हुए कुछ ओवरों में अच्छे रन बटोरकर हरमनप्रीत कौर को परेशान कर दिया. और जब बारिश के कारण खेल रुका, तो ऑयरलैंड का स्कोर 8.2 ओवरों में 2 विकेट पर 54 रन था.

Related Articles

Back to top button
Close