धनबाद में लगातार आग की घटना से लोग दहशत में है। हर किसी की जुबान पर बस यही बात निकल रही है के धनबाद को किसकी नजर लग गई है।आए दिन आग लगने की घटना देखने को मिल रहा है। बीते दो से तीन सप्ताह में कई जगह अगलगी की घटना घट चुकी है,जिससे कई लोगों की जाने चली गई,जबकि लाखों का नुकसान भी झेलना पडा।वहीं फिर देर रात धनबाद स्टील गेट स्थिति सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई।
स्टील गेट सब्जी मंडी में लगी आग।स्टील गेट स्थिति कुंती निवास के सामने सब्जी मंडी में लगी आग ने आधा दर्जन से अधिक दुकानों को जलाकर राख कर दिया।जबकि अगलगी से लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया है।
हालांकि दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच कर काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
आप को बता दें धनबाद के स्टील गेट सब्जी मंडी में आग की यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई दफ़ा पूरा इलाका आग की चपेट में आ चूका है और काफ़ी नुकसान का सामना करना पड़ा है पिछले वर्ष भी आग की भीषण घटना ने सबको अचंभित कर दिया जबकि इस वर्ष फिर आग ने कई दुकाने को खाक कर दिया है।धनबाद स्टील गेट में आग लगने की घटना की हो रही है जांच
हालांकि इतनी घटना के बाद भी विभाग और प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है जिससे आग जैसी घटना ना हो और आग पर तुरंत काबू पाया जा सके। फिलहाल आग कैसे लगी शॉर्ट सर्किट से या फिर किसी शरारती तत्व का यह काम है इसका पता अभी नहीं लग पाया है। जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है।
