google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंडरांची

रांची, जमशेदपुर, पटना समेत देश के दो दर्जन जगहों पर ईडी की दबिश, रांची में इंजीनियर वीरेंद्र राम के आवास पर छापा

Ranchi: ईडी ने आज फिर देश के विभिन्न स्थानों पर दबिश दी है. झारखंड के रांची व जमशेदपुर स्थित विभिन्न जगहों पर ईडी सुबह से छापेमारी शुरू कर चुकी है. प्रारंभिक सूचना के अनुसार राजधानी रांची में ईडी इंजीनियर वीरेंद्र राम के आवास पर छापेमारी कर रही है. सूचना है कि ईडी की एक टीम जमशेदपुर में छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक ईडी कुल 24 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. ईडी रांची, जमशेदपुर के साथ ही दिल्ली, पटना, सिरसा, सिवान में भी छापेमारी कर रही है. वीरेंद्र राम ग्रामीण विकास विभाग में चीफ इंजीनियर हैं. सरयू राय ने भी ट्विट करके इसकी जानकारी दी है

 

ईडी खंगाल रही वीरेंद्र राम की करतूत, पहले भी लगे हैं आरोप

झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के करतूतों को मंगलवार की सुबह से खंगाल रही है. उनके रांची,जमशेदपुर सहित कई ठिकानों पर रेड चल रही है. कई रसूखदार और राजनेताओं से भी संबंध तलाशे जा रहे हैं. वीरेंद्र राम इससे पहले भी सुर्खियों में रहे हैं. निगरानी ब्यूरो ने मानगो (जमशेदपुर) में जूनियर इंजीनियर के आवास पर रेड मारा था जिसमें 2.44 करोड़ की बड़ी राशि बरामद हुई थी. यहां भी यह आरोप लगा था कि यह पैसा वीरेंद्र राम का है. हालांकि, अभी इस पर जांच चल रही है. वैसे वीरेंद्र राम जलसंसाधन विभाग के इंजीनियर हैं. वहां उन्हें पुल-बांध बनाने का अनुभव है,  लेकिन उन्हें राज्य सरकार ने ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल में प्रतिनियुक्ति करते हुए चीफ इंजीनियर का पद दे दिया गया. यहां मुख्यमंत्री ग्राम्य सेतू योजना, प्रखंड भवन निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्य कराने की जिम्मेदारी इनपर है. विगत, जनवरी 2022 में ही राज्य सरकार ने वीरेंद्र राम को अपने कार्यो के अतिरिक्त ग्रामीण कार्य विभाग का भी चीफ इंजीनियर बना दिया. यानि इन्हें ग्रामीण सड़कों के निर्माण की भी जिम्मेदारी दी गयी. ग्रामीण कार्य विभाग में बड़े पैमाने पर इस दौरान सड़क निर्माण के लिए टेंडर निकाले गये,फाइनल भी हुए हैं. वीरेंद्र राम को चीफ इंजीनिपयर बनाये जाने पर कई वरीय इंजीनियर भी नाराज चल रहे थे. उनका कहना था कि वे काफी जूनियर हैं और उन्हें मुख्य अभियंता का पद दे दिया गया. जबकि,उनसे कई वरीय इंजीनियर पथ निर्माण विभाग में कार्यरत हैं। राज्य सरकार से भी वे लगातार इसका विरोध जता रहे हैं.

Related Articles

Back to top button
Close