
धनबाद:धनबाद के बैंक मोड़ स्थित मुथूट फिनकॉर्प डाका कांड में 21 फरवरी को धनबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत में गवाही हुई. मृतक शुभ सिंह की मां की ओर से गवाही देते हुए रामचंद्र सिंह ने कहा कि आरोपी शुभम सिंह का इनकाउंटर नहीं, बल्कि उसकी हत्या की गई थी
रामचंद्र सिंह ने कोर्ट को बताया कि 6 सितंबर 2022 को सुबह 10 बजे वह बैंक मोड में चाय पी रहा था. शोर सुनकर जब मटकुरिया रोड की तरफ गया, तो देखा कि 3 लोग राइफल लिए शुभम को दौड़ा रहे हैं. संगम एमआरएफ टायर के समीप घेरकर उसे गोली मार दी गई. गोली मारने वालों में बैंक मोड़ थाना के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह, जवान गौतम कुमार सिंह व उत्तम कुमार शामिल थे. ज्ञात हो कि मृतक शुभम सिंह की मां शशि देवी ने कोर्ट में मुकदमा दायर कर इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह व दो सिपाहियों पर उसके बेटे की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया था. शशि देवी की ओर से अधिवक्ता मोहम्मद जावेद ने मुकदमे में पैरवी की