google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंडधनबाद

दुखद : धनबाद स्टेशन पर सीआईसी सेक्शन की ट्रेनों के समय रोजाना मचती है अफरातफरी, यात्रियों की परेशानी देखकर भी आंखें मूंदे रहते हैं अफसरान

 

धनबाद: धनबाद स्टेशन पर सीआईसी सेक्शन की ट्रेनों के समय मचती है अफरातफरी, परेशानी देखकर भी आंखें मूंदे रहते हैं अफसरान बाहर से आनेवाली व कम समय के लिए रुकनेवाली ट्रेनों में कई बार चढ़ ही नहीं पाते बीमार-बुजुर्ग
ए वन श्रेणी के धनबाद रेलवे स्टेशन का प्लेटफाॅर्म नंबर 7…, शाम 5:45 बजे। 11447 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस के इंतजार में कई यात्री खड़े हैं। ट्रेन के आने की घाेषणा की जाती है। सिंदरी के प्रखर और उनके दाेस्त काे सिंगरौली जाना है। उनका आरक्षण एस-5 काेच में है, पर पता नहीं है कि यह काेच कहां खड़ा हाेगा। वजह है कि प्लेटफाॅर्म पर कहीं काेच इंडिकेटर नहीं है। तय समय पर ट्रेन आती है। जिनके कोच आगे निकल जाते हैं, वे आगे की ओर भागते हैं। प्रखर जहां खड़े थे, वहां एसी श्रेणी का बी-3 काेच आकर लगा।
टीटीई से पूछने पर पता चला कि उनका काेच एसी की 3 और स्लीपर की 6 बोगियों के बाद है। वे सामान उठाकर पीछे की तरफ भागते हैं। उनके साथ कई अन्य पुरुष-महिलाएं सामान और गाेद में बच्चे लिए हांफते हुए अपने काेच में सवार हाेते हैं। प्लेटफाॅर्म 6-7 पर सीआईसी सेक्शन की ट्रेनाें के यात्री हर दिन इसी तरह भागते दिखते हैं। कम समय के लिए रुकनेवाली ट्रेनाें में ताे बमुश्किल सवार हाे पाते हैं। और, बीमार यात्रियों की परेशानी का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। राजस्व के मामले में भी अव्वल रहने वाले रेल मंडल के बड़े अफसर भी यात्रियाें की इस तकलीफ से अच्छी तरह वाकिफ हैं, लेकिन आंखें मूंदे रहते हैं।
शौचालय के लिए भी आधा किमी से अधिक होता है चलना
प्लेटफॉर्म 6-7 और 2-3 पर शाैचालय पूर्वी छाेर पर हैं। पश्चिमी छाेर पर खड़े यात्री काे शाैचालय जाना हाे, ताे आधा किमी से अधिक चलना हाेगा। प्लेटफाॅर्म 4-5 पर महिलाओं के लिए शौचालय नहीं है। शौचालयों की जानकारी के लिए कहीं बोर्ड भी नहीं है।
धूप और बारिश से बचना है मुश्किल
प्लेटफॉर्म नंबर 6-7 पर पर्याप्त शेड नहीं है। इससे ट्रेनों में सवार हाेने आए यात्रियों का तेज धूप और बारिश से बचना मुश्किल रहता है।
यात्री सुविधा समिति कई बार जता चुकी है अपनी नाराजगी
रेल मंत्रालय की यात्री सुविधा समिति स्टेशन के फूड प्लाजा में खानपान सेहतमंद नहीं होने और परिसर में गंदगी पर नाराजगी जता चुकी है। प्लेटफाॅर्मों पर पर्याप्त शेड और पंखे नहीं होने, शौचालय के अभाव पर भी चिंता जताई थी।
यात्रियों काे बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने व उनकी जरूरताें का ध्यान रखने की हरसंभव काेशिश की जाती है। प्लेटफाॅर्म पर कोच इंडिकेटर लगाने के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी।’’- बीरेंद्र कुमार, सीपीआरओ, ईसीआर
ये महत्वपूर्ण ट्रेनें चलती हैं प्लेटफार्म 6-7 से
एल्लेपी एक्सप्रेस मौर्य एक्सप्रेस वनांचल एक्सप्रेस शक्तिपुंज एक्सप्रेस वास्को-डि-गामा एक्सप्रेस रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस आदि।​​​​​​​

Related Articles

Back to top button
Close