
धनबाद : डीएवी स्कूल कोयला नगर की शिक्षिका से मंगलवार की दोपहर बाइकर्स गैंग ने सोने की चेन झपट ली। शिक्षिका ने मामले की शिकायत सरायढेला थाना में की है।
सरायढेला वंडरसिटी अपार्टमेंट के सीजी-04 फ्लैट में रहने वाली मधुछंदा बनर्जी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि मंगलवार को स्कूल की छुट्टी के बाद दोपहर तीन बजे वह स्कूल से अपने आवास वंडरसिटी अपार्टमेंट परिसर की ओर पैदल जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो लड़के आए और अर्द्धनिर्मित सामुदायिक भवन के पास अचानक उनके गले से चेन झपट कर भाग गए। चेन झपटने के दौरान शिक्षिका जख्मी हो गई।