google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingअपराधझारखंडपश्चिमी सिंहभूम जिला

झारखंड: पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए माओवादियों ने लगाया था आईईडी, विस्फोट में एक ग्रामीण की चली गयी जान

 

चाईबासा:झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में माओवादियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी लगाया था, लेकिन आईईडी विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत हो गयी है
यह घटना मंगलवार अपराह्रन साढ़े तीन बजे के आसपास की है. एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि माओवादियों की इस कायरना हरकत में एक ग्रामीण की मौत हुई है. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण हमेशा की तरह जंगली क्षेत्र में जलावन के लिए गया था. इसी दौरान वह आईईडी की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

गोइलकेरा में पोस्टरबाजी से दहशत का माहौल

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र स्थित मेरलगढ़ा गांव में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत हो गयी है. गोइलकेरा थाना क्षेत्र के इचाहातु गांव में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति की दर्ज करा दी है. यह घटना मंगलवार अपराह्रन साढ़े तीन बजे के आसपास की है
मौके पर पहुंची पुलिस

जानकारी के अनुसार ग्रामीण रोज की तरह अपने गांव के जंगली क्षेत्र में जलवान के लिए गया था. इसी दौरान माओवादियों द्वारा लगाये गये आईईडी की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गयी. विस्फोट की सूचना पाकर जंगली क्षेत्र में अभियान चला रही सीआरपीएफ व कोबरा 209 बटालियन मौके पर पहुंची. इससे पहले ही ग्रामीण की मौत हो गयी थी. एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि माओवादियों की इस कायरना हरकत में एक ग्रामीण की मौत हुई है. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच कर रही है

Related Articles

Back to top button
Close