दिवंगत पत्रकार के परिजनों को अति शीघ्र मिले पत्रकार बीमा योजना का लाभ।

 

धनबाद: सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी तारा देवी के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो ने आज धनबाद डीसी को एक मांग पत्र देकर बरवाअड्डा के दिवंगत पत्रकार मधुसुधन चौधरी के परिजनों को अति शीघ्र 5 लाख रुपये, पत्रकारों के असामयिक निधन के बाद पत्रकार बीमा योजना से मिलने वाली सहायता राशि देने का आग्रह राज्य सरकार से किया।