धनबाद : जन सरोकार के मुद्दों से लेकर औद्योगिक विषयों के समाधान में जुटे रहने वाले धनबाद के चर्चित व्यक्तित्व अमितेश सहाय को केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना स्कीम फॉर फॉर्मेलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड इंटरप्राइजेज (FME) के सफल संचालन के लिए बनायी गयी जिलास्तरीय समिति का सदस्य बनाया गया है. धनबाद के उपविकास आयुक्त (डीडीसी) इसके नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं. इस बाबत झारखण्ड सरकार के उद्योग विभाग के अंतर्गत संचालित धनबाद जिला उद्योग केन्द्र की ओर से कार्यालयी आदेश धनबाद के डीसी संदीप कुमार ने जारी कर दिया गया है.
दरअसल, खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत केन्द्र प्रायोजित योजना स्कीम फॉर फॉर्मेलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड इंटरप्राइजेज (FME) का वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2024-25 की अवधि में असंगठित क्षेत्र के खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को संसगठित करने हेतु केन्द्र एवं राज्य की भागीदारी 60:40 के अनुपात में संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के सफल कियान्वयन हेतु प्रधान सचिव, उद्योग विभाग, झारखण्ड, रॉची, द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिये गये आदेश के अनुपालन में एक जिला स्तरीय स्टेकहोल्डर्स का गठन किया गया है. इसमें श्री सहाय को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है. वे झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसियेशन के अध्यक्ष के तौर पर कमिटी में शामिल किए गए हैं.
कौन-कौन हैं सदस्य:-
धनबाद जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक होने के नाते डीडीसी को नोडल ऑफिसर बनाया गया है. वहीं, जिला कृषि पदाधिकारी, धनबाद जिला बागवानी पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, जिला साधन सेवी, जिला लीड बैंक मैनेजर, डीडीएम नाबार्ड, स्टेट अर्बन लाइवलीहुड, धनबाद, डीपीएम, जेएसएलपीएस, ईओडीबी मैनेजर, डीआइसी, जिला परिषद अध्यक्ष, विष्णु सेवा आश्रम विद्यापीठ, एनजीओ, तोपचांची, धनबाद जिला समन्वयक, मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, धनबाद को भी सदस्य बनाया गया है.
कई महत्वपूर्ण पदों की निभा रहे जिम्मेवारी
उल्लेखनीय है कि श्री सहाय, जीटा के अध्यक्ष होने के साथ-साथ प्रतिष्ठित यूनियन क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष, अखिल भारतीय संस्था संगत-पंगत के झारखंड प्रदेश संयोजक, प्रीमियर कॉलेज का दर्जा प्राप्त पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज के आइक्यूएसी (इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल) के सदस्य, झामुमो के केंद्रीय सदस्य व धनबाद में झारखंड मुक्ति मोर्चा को नेतृत्व प्रदान करने वाली संयोजक-मंडली के भी अग्रगणी सदस्य हैं.
