कोलकाता (Kolkata),पश्चिम बंगाल की चर्चित अभिनेत्री सह TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती ने एमिरेटस एयरलाइंस के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है, उन्होने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये एमिरेटस एयरलाइंस के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए यह बताया है कि डियर एमिरेटस मुझे विश्वास है, की आप अपने साथ यात्रा करने वाले लोगों का देखभाल करते हैं, लेकिन मेरा मानना है की खाने मे बाल मिलना कोई अच्छी बात नही है, मैने आपकी टीम को मेल किया लेकिन अपने जवाब देना या माफ़ी मांगना जरुरी नही समझा वह चीज मेरे खाने से निकली जिसे मै चबा रही थी, उम्मीद है की आप मेरे मेल का जवाब देंगे..
वहीं मिमी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये खाने मे मिले बाल का फोटो भी अपलोड किया है, जिसमे कथित तौर पर खाने मे बाल भी दिख रहा है..
हम बताते चलें की मिमी चक्रवर्ती अभिनेत्री से नेत्री बनी हैं, और वह 2019 के बंगाल मे हुए लोकसभा चुनाव मे जादवपुर लोकसभा सीट से तृणमूल के टिकट पर बीजेपी उम्मीदवार अनुपम हाजरा को 2 लाख 95 हजार 2 सौ 39 वोटों से हराकर जीत का परचम लहरा चुकी हैं..
फिलहाल वह रील लाइफ के अभिनेत्री के किरदार के साथ -साथ रियल लाइफ की नेत्री की भी जिम्मेदारी बाखूबी निभा रही हैं…
