गोवा में फैल रहा रहस्‍यमयी किडनी रोग

 

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्‍थान के गोवा स्थित उपकेंद्र में पहली बार आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी बैच शुरू किया गया है. यहां गोवा यूनिवर्सिटी के उपकुलपति हरिलाल बी मेनन ने गोवा में फैल रही विशेष बीमारी का ध्‍यान दिलाया. उन्‍होंने कहा कि उत्‍तरी गोवा में खासतौर पर ए‍क रहस्‍यमयी किडनी रोग फैल रहा है. ऐसे में आयुर्वेद के छात्रों को गोवा से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं पर शोध करना चाहिए