
धनबाद में बड़े पैमाने पर महुदा थाना क्षेत्र में बालु से तेल निकाला जा रहा है, इस खेल में राजु व निरंजन पोस्ट ग्रेजुएट में बालू से तेल निकालने का फर्जी सर्टिफिकेट हासिल कर रखे हैं इन्हें मालूम है की नीचे ऊपर क्या करना है मतलब साफ़ कि सबको चाहिए पैसा बाप बड़ा ना भैया,सबसे बड़ा रुपैया चरितार्थ सत्य हो रहा है। बालू के रेत में कई लोगों का नाम भी अंकित है जो बरसात के दिनों में मिट जाता है। वहीं बालू माफिया अपना धीरे से बालू टपाकर मालामाल हो रहे हैं , इन्हें रोकने वाले क्यों रुके जब घंटी बजाकर प्रसाद दिया जा रहा है यातायात नियम का अनदेखी किया जा रहा है , बेरोकटोक आलू छाप ड्राइवर व बिन पेपर बालु गाड़ी रोड पर सरपट दौड़ रहा हैं क्यों नहीं ड्राइवरों पर लागु हो जिनका लाइसेंस नहीं है, उस गाड़ी का पेपर नहीं है, हम कितने भी संभल कर चले अगर रोड पर परिपक्व और लाइसेंस धारी ड्राइवर नही होगे तो एक्सीडेंट होता रहेगा , शिक्षा में सुधार की बात हम कितना भी कर ले लेकिन अवैध कारोबार में अधिकतर महिलाएं अपने बच्चों के साथ कार्य में लगी हुई है एसे में शिक्षा सुधार की बात करना कहीं ना कहीं नाइंसाफी होगा।