लोयाबाद कोलियरी क्षेत्र के अर्न्तगत न्यू ड्रिप जो कि पुटकी थाना अर्न्तगत क्षेत्र पड़ता जहां लोयाबाद के चर्चित कोयला तस्कर जो मंत्री के नाम से जाना जाता उसी कोयला माफिया के द्वारा बंन्द पड़े इंक्लाईन से रात के अन्धेरे में भारी मात्रा मे कोयला को निकाल कर छोटी तथा बड़ी गाड़ियों से राजगंज बरवअड्डा के रास्ते विभिन्न कोयला मंडियो मे कोयला को खपाया जाता है दो नम्बर को एक नम्बर कागज करने की प्रक्रिया में प्रतिटन 500 रू चुका कर एक नम्बर के कागज से बनारस तक कोयला को भेजा जाता है चर्चा यह भी है कि इस काले हीरे की खेल में कई स्थानीय कलम के सिपाही भी शामिल है और इस गोरखधन्धे में स्थानिय प्रशासन की भी भूमिका है लोयाबाद के कोक प्लांट न्यूड्रिप के समीप कुछ लोगो के द्वारा बंद पड़े अवैध मुहाने को खोल कर कोयला निकाला जा रहा था लेकिन जब इसकी जानकारी बी० सी०सी० एल प्रबंधक को मिली तो मैनेजर संतोष कुमार चौधरी के देखरेख मे झ्स अवैध मुहाने की पेलोडर के द्वारा भराई की गई वही कोलियरी मैनेजर ने बताया कि कुछ लोग के द्वारा अवैध खनन का प्रयास किया जा रहा है पिछले 20 फरवरी को भी इसी स्थान पर अवैध माइनिंग कर खनन करने का प्रयास किया गया था लेकिन उसकी भी भराई पुटकी पुलिस की मौजुदगी मे की गई थी