धनबाद रेल मंडल में ट्रेनों में बेवजह चेन पूलिंग करने वाले 13 यात्री गिरफ्तार

 

धनबाद : पूर्व-मध्य रेलवे बेवजह चेन पूलिंग कर ट्रेनों को जहां-तहां रोकने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसके तहत रेलवे सुरक्षा बल की ओर से ट्रेनों में ऑपरेशन ‘समय पालन’ चलाकर ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
ताकि ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से हो सके. अभियान के दौरान दो दिनों में पूर्व-मध्य रेलवे के विभिन्न रेलखंडों में बिना उचित कारण के चेन पूलिंग करने के आरोप में 68 लोगों को हिरासत में लिया गया. वहीं, धनबाद रेल मंडल में 13 लोगों को पकड़कर रेलवे अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गई.