धनबाद : भेलाटांड ट्रिनिटी गार्डेन सोसाइटी में रहनेवाली छात्रा सांघवी ठाकुर उर्फ चारू की मौत का मामला हत्या साजिश या कुछ और? सवालों के बीच फंस कर रह गया था। घटना के बाद से ही लगातार पुलिस जांच में जुटी हुई थी लगातार डीएसपी अमर कुमार पांडे और बरवाडा थानेदार विक्रम सिंह अपने दल बल के साथ खोजबीन कर रही थी। शूत्रो के अनुसार घटना के 8 दिन बाद पुलिस को मिली अहम जानकारी के अनुसार बहुत सारे साक्ष्य जुटा चुकी है अब पुलिस मौत का खुलासा करने के बहुत करीब है। आज बरवाअड्डा थाना की टीम खोज करते करते हीरक रोड स्थित कमल कटेसरिया हीरक ब्रांच पहुंची। जब स्कूल के बिल्डिंग में लगी बुलेट कैमरे की फुटेज को देखा गया तो घटना के समय त्रिनिटी गार्डन के छत पर काफी हलचल दिखाई दे रहा है। वीडियो देखकर यह तो पता नहीं चल पा रहा है कि वह लड़के कौन हैं? लेकिन घटना की बात करें तो परिजनों के द्वारा जो समय बताया गया था। वह हलचल उसी समय का प्रतीत होता है। अब देखना यह है कि पुलिस किस निष्कर्ष पर पहुंचती है क्योंकि आज बरवाअड्डा थाना की टीम कमल कटेसरिया स्कूल पहुंची और घंटो ये जांच की है कि यह पता चल पाए जो कैमरे में दृश्य कैद हुआ है इससे कोई पहचान में नही आ रहा है। इसलिए एक टीम कमल कटेसरिया के छत पर थी और दूसरी टीम त्रिनिटी गार्डन के छत पर। घंटों तक सीसीटीवी फुटेज देखा गया और यह पता लगाने का कोशिश किया गया कि यह वही लड़के वोही हैं जो ट्रिनिटी गार्डन के सत्यम सिंह के फ्लेट में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं। अब देखना यह है कि पुलिस किस नतीजे पर पहुंचती है या ये गुत्थी इसी तरह उलझ कर रह जायेगी।
