google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंडधनबादराजनीती

अवैध कोयला सम्बंधित फोन पर हो रहा था सेटिंग | ऑडियो हुआ वायरल | धनबाद की ख़बरें

केंदुआडीह क्षेत्र के अन्य इलाकों में कोयला का अवैध डिपो का कारोबार को लेकर लोयाबाद इंटक कांग्रेस नेता वीरेंद्र पासवान और अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के जिला अध्यक्ष रमेश कुमार इन दोनो के बीच कोयला संबंधित अवैध कार्यों के लेकर एक दूसरे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं जिसमे कुछ दिनों पहले अवैध कोयला कारोबारी यो के बीच खिलाफ वीरेंद्र पासवान में केंदुआ थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह को सभी जगह का पता के साथ डि जो कर फोटो भी भेजा गया था लेकिन किसी भी प्रकार की अवैध कोयला कारोबारी पर कोई कार्यवाही नहीं की थी और नहीं कोयला चोरी होने पर कोई ठोस कदम उठाया था जिसके बाद वीरेंद्र पासवान का बयान आया था कि उल्टे ही केंदुआ डी थाना प्रभारी द्वारा वीरेंद्र पासवान के साथ अभद्र व्यवहार और बदसलूकी से बात की थी वही रत्नेश कुमार का कहना था कि एक इमानदार थाना प्रभारी को धोभिल करने की एक प्रकार की साजिश है लेकिन पिछले मंगलवार को एक ऑडियो वायरल होता है उस ऑडियो वायरल क्लिप में रत्नेश कुमार और वीरेंद्र पासवान के बीच बातचीत होती है बातचीत के दौरान रितेश वीरेंद्र पासवान को कहते हैं कि मैं कुछ पैसा दिलवा रहा हूं पूरा ऑडियो क्लिप सुन के सारी बातों स्पष्ट से रूप समझ आ जाएगी पहले इस ऑडियो क्लिप को जरा ध्यान से सुनने वही ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद रत्नेश कुमार का कहना है कि जो ऑडियो वायरल हुआ है उसकी जांच जिला प्रशासन करे अब सवाल उठा है कि धनबाद के अन्य इलाकों में जोरों से कोयले का अवैध धंधा के साथ कोयले का अवैध डिपो का संचालन हो रहा है इस पर धनबाद जिला प्रशासन अंकुश लगाएगी अवैध कोयला कारोबारी के खिलाफ कारवाई होगी या फिर प्राथमिकी धनबाद जिला प्रशासन मौन रहेगा

Related Articles

Back to top button
Close