google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंडधनबादधर्मराजनीती

शोभायात्रा से शुरुआत करते हुए गुरु रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण नवदीप जलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई

आज दिनांक 24 फरवरी 2023 को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 646 व जयंती समारोह अम्बेडकर क्लब छोटा खरकबाद के द्वार मना गया कार्यक्रम में भव्य शोभायात्रा से शुरुआत करते हुए गुरु रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण नवदीप जलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम में प्रवक्ताओं ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास गुरुओं में गुरु द और अनहोन प्योर जीवन कल में छूछुत भेदभाव को मिटने के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया कहीं न ऐसे महापुरुष की जयंती समारोह में आना गौरव की बात है आज संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के बतातें रास्ते पर चलना है और उन के मार्गदर्शन में हम सभी को आगे बढ़ेगे तो निश्चित रूप से हम देश भारत का सपना देख रहे हैं वह पूरा होगा कार्यक्रम के अध्यक्ष बाबूलाल दास जी ने किया तथा संचालन मंटू दास जी ने किया कार्य क्रम में मुख्य रूप से ऊपर झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज धनबाद जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राशिद राजा अंसारी जी रविदास समाज संघर्ष समिति के संस्थान दिलीप राम जी जोगिंदर सिंह जोगी जी सतपाल सिंह दलाल गंगा बाल्मीकि दिनेश यादव जय भइया सुबल दास प्रेम वचन दास श्री भगवान दास हरिओम कुमार राजू दास विजय दास राम प्रसाद दास अनिल दास महेश दास संजीव दास पप्पू दास शुभम दास जितेन्द्र दास सुजीत दास निर्मल दास सुभाष दास रमेश दास रवि कुमार आदि सैकड़ों की सांख्य में महिलाएँ पुरुष अपस्थित थे. कार्यक्रम मंटू दास एव बब्लू दास के नेतृत्व मे हुआ

Related Articles

Back to top button
Close