सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने आज मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम को लेकर विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि जिस प्रकार पोलियो की खुराक ने लोगों को बचाया उसी प्रकार से फाइलेरिया की तीन गोली भविष्य में होने वाली विकृति से बचाएगी।
सिविल सर्जन ने कहा कि अभी तक फाइलेरिया पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इससे बचाव के लिए दवा खाना अत्यंत जरूरी है। दवा के सेवन से शरीर में पनपने वाले माइक्रोफाइलेरिया खत्म हो जाते हैं। भविष्य में होने वाली किसी भी प्रकार की विकृति से इंसान बच जाता है। यह जानलेवा बीमारी नहीं है लेकिन इसकी वजह से शरीर में विकृति पैदा होती है। इसलिए इस रोग के बचाव के लिए एमडीएम कार्यक्रम के दौरान सभी व्यक्तियों को दवा का सेवन करना आवश्यक है।
इस दौरान जिला वीबीडी पदाधिकारी श्री रमेश कुमार सिंह व स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी मौजूद थे।