उत्तर कोरिया ने दुश्मन ताकतों के खिलाफ परमाणु हथियारों से पलटवार करने की अपनी ताकत को दिखाने के मकसद से तैयार किए गए एक अभ्यास के दौरान चार रणनीतिक क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया है. इसकी सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. राज्य समाचार एजेंसी केसीएनए ने कहा, ‘गुरुवार को किए गए अभ्यास में कोरियाई पीपुल्स आर्मी की एक स्पष्ट रूप से परिचालन रणनीतिक क्रूज मिसाइल इकाई शामिल थी, जिसने उत्तरी हामग्योंग प्रांत के किम चाक शहर के क्षेत्र में चार ‘हवासल -2′ मिसाइलों को कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट से दूर समुद्र की ओर दागा.’
