होली पूर्व उत्पाद विभाग जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में 22 फरवरी को मोहनपुर प्रखंड के दुधनिया गांव में अवैध देशी शराब भट्ठी पर छापेमारी कर 30 लीटर चुलाई और 160 किलोग्राम जावा महुआ बरामद करने समेत भट्ठी संचालक पीतांबर राय, मदन राय और सुदीप राय को गिरफ्तार किया गया. तीनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं 22 फरवरी को ही देवघर शहर में आरएल सराफ स्कूल के समीप चल रहा अवैध देशी शराब भट्ठी पर छापेमारी कर ध्वस्त कर दिया गया. एसडीएम दीपांकर चौधरी ने उत्पाद विभाग को ध्वस्त करने का निर्देश दिया था. अभियान चलाए जाने से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा है.
