धनबाद
बेलगड़िया के विस्थापितों को मिलेगा रोजगार का नया अवसर
बेलगड़िया में रहने वाले विस्थापितों को रोजगार का नया अवसर प्रदान करने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह के प्रयास से वहां ट्रेनिंग कम प्रोडक्शन सेंटर शीघ्र बनाया जाएगा। इससे दो हजार से 2500 लोगों को रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा
इसको लेकर आज ई.एस.ए.एफ. संस्था के श्री अजीत सेन ने उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह से उपायुक्त के कार्यालय में मुलाकात की।
श्री सेन ने बताया कि उनकी कंपनी को जलकुंभी, खजूर पेड़ की पत्तियां, बांस, ओवरबर्डन पत्थर इत्यादि से सॉपडिश, फॉल्स टाइल्स, कैंडल स्टैंड, फूलदान, फर्नीचर सहित विभिन्न प्रकार के डेकोरेटिव आइटम बनाने में एक्सपर्टीज है।काम शुरू होने पर बेलगड़िया के विस्थापितों को रॉ मैटेरियल कंपनी द्वारा प्रदान किया जाएगा। निर्मित आइटम को कंपनी बाय बैक करेगी। काम करने वाले को एक निर्धारित राशि भी देगी।
श्री सेन ने बताया कि उन्होंने ऐसी ही एक योजना दुमका में स्थापित की है। पिछले महीने सेल बोकारो में भी एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं।