धनबाद गोमो  नुमंडल शिक्षा पदाधिकारी ने विध्यालयो का किया निरीक्षण

 

धनबाद
गोमो  ।अनुमंडल शिक्षा  पदाधिकारी पीयूष कुमार शुक्रवार 24 फरवरी को तोपचांची प्रखंड के अंतर्गत गोमो स्थित जगलाल मध्य बिधालय,आजाद हिंद हाई स्कूल एव ,बिशप रॉकी हाई स्कूल गोमो का औचक निरीक्षण किया ।  एसडीईओ  श्री कुमार  शिक्षकों की उपस्थिति पंजी और मध्यान भोजन में  बने  दाल व  सब्जी की गुणवत्ता की पडताल किया जो सन्तोष  जनक  पाया  । उपरांत  वर्ग में जाकर बच्चों से  गणित से संबंधित कई प्रश्न पूछे ।प्रश्न पूछ कर बच्चों की ज्ञान का  आकलन किए । पूछे गए गणित के प्रश्न के प्रतिशत के सवाल पर बच्चे  द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर उन्हों  ब्लैक बोर्ड में एक शिक्षक की तरह  समझा कर  पढ़ाये ।उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें अंग्रेजी एवं गणित के विषयों में बच्चे काफी कमजोर नजर आ रहे हैं ।क्लास के अनुसार प्रतिशत  बच्चे  कमजोर है ऐसे   छात्रो पर  शिक्षक गंभीर नहीं है ।उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा देने में लापरवाही नहीं बरते प्रयास करें  गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देकर इनकी  शिक्षा की न्यू  मजबूत बनाये, मौके पर जगलाल मध्य बिधालय के प्रभारी मो  नेसार,वरीय शिक्षिका ऊषा कुमारी,राधा कुमारी मेजूद थी ।