
धनबाद : – भूली थाना क्षेत्र के आरा मोड ओवर ब्रिज के पास कचरा गोदाम मैं भीषण आग लग गई देखते-देखते आग की लहरें इतनी तेज हो गई की पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। गोदाम से आसमान की तरफ उठती ऊंची-ऊंची लपटों को देख लोग डर गए जिसके बाद तुरंत स्थानीय भूली पुलिस को सूचना दिया गया और मौके पर भूली प्रभारी नंदू पाल और उनके दलबल मौके पर डटे रहे वही अग्निशमन विभाग को सूचना मिलते ही धनबाद अग्निशमन स्टेशन से दो दमकल गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुँची । घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका । इस घटना से अभी तक कोई हताहत का नुकसान होने की संभावना नहीं है है। कचरा गोदाम में आग कैसे लगी इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आग को काबू में करने के लिए अग्निशमन दस्ते को काफी मेहनत करनी पड़ी जिसके बाद आग की लपटें शांत हुई। फिलहाल इस आग की चपेट में कचरे गोदाम की कितनी नुकसान हुई है इसकी आकलन अभी नहीं किया जा रहा है। आकलन के बाद ही नुकसान का सही अंदाजा लगाया जा सकता है।