Breakingझारखंडपश्चिम चंपारणपूर्वी चंपारणरांची
कल चौपारण बीडीओ से संवाद करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
रांची :-हजारीबाग के चौपारण प्रखंड के बीडीओ प्रेमचंद कुमार 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऑनलाइन संवाद करेंगे. इसे लेकर बीडीओ प्रेमचंद कुमार बेहद उत्साहित हैं. उनका कहना है कि यह मेरे लिए बेहद खुशी की बात है कि देश भर के 15 प्रखंड विकास पदाधिकारियों में उनका नाम शामिल हुआ है. वह प्रधानमंत्री से संवाद स्थापित करेंगे. किसी भी पदाधिकारी के लिए यह खुशी की बात होती है कि वह प्रधानमंत्री से संवाद स्थापित करें.