google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंडधनबादधर्म

जोगता टाटा सिजुआ एक नम्बर कलोनी में श्री श्री संतोषी पूजा महोत्सव 2 मार्च से 6 मार्च तक

धनबाद
जोगता

टाटा सिजुआ एक नम्बर कलोनी में श्री श्री संतोषी पूजा महोत्सव 2 मार्च से 6 मार्च तक

लगातार 43 वर्षों से संतोषी पूजा महोत्सव निरंतर की जा रही है –सचिव सुरेंद्र नोनिया

भजन गायिका शहनाज अख्तर का भव्य कार्यक्रम 5 मार्च को जुटेंगे हजारों हजार लोग

आज संतोषी मंदिर प्रांगण में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी की गई श्री संतोषी पूजा महोत्सव 2 मार्च को कलश यात्रा सुबह 8:00 बजे से निकाली जाएगी और 3 मार्च को पूजा-अर्चना प्रारंभ सुबह 10:00 बजे से पंडाल का शुभ उद्घाटन समारोह संध्या 4:00 बजे एवं भक्ति जागरण रात्रि 8:00 बजे से दिनांक 4 मार्च को आरती संध्या 6:00 बजे एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्रि 8:00 से दिनांक 5 मार्च को आरती एवं संस्कृत कार्यक्रम रात्रि 8:00 से दिनांक 6 मार्च को पगडी समारोह प्रतिमा विसर्जन की जाएगी यह जानकारी पूजा कमेटी के सचिव सुरेंद्र नोनिया इस मौके पर उपस्थित अध्यक्ष राजीव कुमार पुजारी गंगा हाडी, गंगा महतो (जिला सचिव युवा कोंग्रेस धनबाद),गोविंद कुमार चौहान, अशोक राम, महेंद्र राजवंशी, गोविंद यादव ,,सनोज यादव, मनोज प्रसाद, राजेश हाडी, अमन कुमार, मुन्ना पासवान, सूरज चौहान, दीपक तूरी ,सोनू कुमार, मोनू कुमार, मनोहर पांडे, चंदन पांडे ,राजू हाड़ी, सिकंदर भुंया मुखलाल हाड़ी कैलाश साव,राहुल सिंह कश्यप सहित पूजा कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button
Close